ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने इंजरी के बाद विश्व कप में शानदार वापसी की हैं। हर मैच में बुमराह न सिर्फ टीम के लिए रन बचा रहे हैं बल्कि समय-समय पर टीम के लिए विकेट निकाल कर जीत में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस विश्व कप में बुमराह नई गेंद से लेकर पुरानी गेंद तक शानदार स्विंग भी करा रहे हैं। जिसके चलते बल्लेबाजों को उनका सामना करना थोड़ा भारी हो रहा हैं। अब बुमराह की गेंदबाजी को लेकर पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक बड़ी बात कहते हुए पाक टीम के गेंदबाजों को तलताड़ लगाई हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: पाक टीम के पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को लेकर किया ट्वीट, मच गया तहलका
बुमराह के मुरीद हुए वसीम अकरम
इंग्लैंड के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद पाक टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर पूछा गया कि, आखिर पाकिस्तानी गेंदबाज बुमराह जैसी गेंदबाजी क्यों नहीं कर पाते हैं इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, “ये काफी कठिन सवाल है शायद ही इसका कोई जवाब हो। क्योंकि बुमराह जैसा पाकिस्तान छोड़ों पूरे विश्व में कोई गेंदबाज नहीं हैं। अपनी दुनिया का बुमराह इकलौता गेंदबाज हैं और जहां तक पाक टीम के गेंदबाजों की बात है तो वे लंबी क्रिकेट बहुत कम खेलते है और उनकी गेंदबाजी में कंसिस्टेंट नहीं हैं। जबकि बुमराह वनडे और टेस्ट दोनों खेलते हैं।”
विश्व कप में बुमराह के नाम 14 विकेट
शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप 2023 में अब बुमराह के नाम 6 मैचों में 14 विकेट हो गए हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पहुंच गए है। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए थे। जिसकी चलते इंग्लिश टीम महज 129 रनों पर ही ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 100 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।