नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में इनदिनों जमकर उठापटक चल रही है। इस बीच ग्रीन टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है। उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप की अपनी एक दर्द भरी दास्तां लोगों को बताई है। क्रिकेट जगत में ‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ नाम से विख्यात अकरम ने पाकिस्तानी यू-ट्यूबवर डेनियल शेख के साथ हुई खास बातचीत के दौरान बताया कि उस दौरान उनके ही लोगों ने उनके साथ धोखेबाजी की थी।
अकरम ने कहा, ‘1096 वर्ल्ड कप में मैं पाकिस्तान की अगुवाई कर रहा था, लेकिन सेमी फाइनल मैच से पहले मैं चोटिल हो गया। अगला मुकाबला हमारा भारतीय टीम के साथ था। चोटिल होने की स्थिति में आमिर सोहेल को कप्तान बनाया गया।’
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: चोट बनी चिंता, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
वसीम ने कहा, ‘बैंगलोर में हमें भारत के खिलाफ शिकस्त मिली। मैच के बाद हार की जिम्मेदारी खुद न लेकर खिलाड़ियों ने मुझे दोषी करार देना शुरू कर दिया। कई खिलाड़ियों ने तो यहां तक कहा दिया कि हार की डर के वजह से मैंने भारत के खिलाफ नहीं खेला और चोटिल होने का बहाना बना लिया।’
पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे वह घटना आज भी झकझोर कर रख देती है। उस दौरान कई तरह की बातें चल रही थी। आपको जब अपने ही धोखा देते हैं तो बहुत तकलीफ होती है। हालांकि, मैं इन सब बातों से अब बहुत आगे निकल चुका हूं।’
उन्होंने कहा, ‘इसी को जीवन कहते हैं। आपको ऐसे ही आगे बढ़ना है। उस घटना के बाद मैं काफी परेशान था। पीसीबी ने मुझे कॉल कर बताया कि आप घर ना आएं, क्योंकि लोग आपसे बहुत नाराज हैं। मैंने उनसे पूछा अगर मैं घर नहीं आऊंगा तो कहां जाऊंगा?’
अकरम ने कहा, ‘क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है। कोई एक खिलाड़ी पूरा खेल नहीं बदल सकता है। मैं जानता हुन किन खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर वह आरोप लगाए थे, लेकिन उनका नाम मैं नहीं लूंगा। खैर वो बाते खत्म हो चुकी हैं। पर आपको अपनों से धोखें मिलते हैं तो दिल टूट जाता है।’