नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही क्रिकेट के मैदान से फिलहाल बाहर हो लेकिन उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है। इंस्टाग्राम पर 257 मिलियन फॉलोवर्स के साथ एशिया के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति लगातार तस्वीरें साझा करते रहते हैं जो कि तुरंत वायरल हो जाती है। लेकिन अब भारतीय स्टार ने अपने से जुड़ी झूठी खबरों के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से अपनी आय का दावा करने वाली रिपोर्टों को खारिज करने के कुछ दिनों बाद, कोहली ने मंगलवार को एक और रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने अलीबाग फार्महाउस में ‘क्रिकेट पिच बनाने’ जा रहे हैं।
अखबार द्वारा किया गया ये दावा
दरअसल सोमवार को देश के एक प्रमुख अखबार द्वारा सुत्रों के हवाले से दावा किया गया कि अनुष्का और विराट ने फार्महाउस बनाने के लिए अलीबाग में 8 एकड़ जमीन पर 19.24 करोड़ रुपये का निवेश किया। एक अन्य पब्लिशिंग हाउस का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि विराट संपत्ति पर एक क्रिकेट पिच बनाने के इच्छुक थे और वह घर के निर्माण से जुड़ी हर चीज पर ध्यान दे रहें हैं।
कोहली ने खबर को बताया गलत
अलीबाग के फॉर्म हाउस पर पिच बनाने की खबर सामने आते ही ये हर तरफ वायरल हो गई। इस पर आखिरकार विराट कोहली ने रिएक्ट किया और फेक न्यूज फैलाने के लिए दैनिक अखबर पर नाराजगी जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा कि ‘बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी फेक न्यूज छापने लगा अब’। इस पोस्ट से ये साफ है कि कोहली फेक न्यूज फैलाने को लेकर काफी खफा हैं।
कोहली पहले भी कर चुके फेक न्यूज का खंडन
यह पहली बार नहीं है जब कोहली ने ऐसी अफवाहों को संबोधित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए कोहली की कमाई को लेकर खबरें चल रही थीं. दावा किया गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए प्रति एक प्रायोजित पोस्ट से 11.4 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। इन खबरों का खुद कोहली ने खंडन किया, जिन्होंने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनकी सोशल मीडिया कमाई के बारे में खबरें सच नहीं हैं। उन्होंने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त किया है उसके लिए आभार व्यक्त किया लेकिन दिखाए गए आंकड़ों को गलत बताया।