---विज्ञापन---

IND Vs AFG, 2nd T20I: विराट कोहली की होगी वापसी, 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! भारत की संभावित प्लेइंग 11

India's Probable Playing 11 for the 2nd T20I Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 14, 2024 13:14
Share :
India's Probable Playing 11 for the 2nd T20 Match
भारतीय क्रिकेटर। (Social Media)

India’s Probable Playing 11 for the 2nd T20I Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच आज (14 जनवरी) होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से भारतीय टीम आज कुछ अहम बदलाव कर सकती है। पूरी संभावना है कि दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली को मौका मिलने वाला है। उन्हें मैच से पूर्व कड़ी मेहनत करते हुए भी देखा गया है। किंग कोहली अगर आज खेलते हैं तो करीब 429 दिन बाद क्रिकेट प्रेमियों को रोहित और विराट की जुगलबंदी एक साथ मैदान में दिखेगी।

खबरों की माने तो पिछले मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच से बाहर हो सकते हैं। इसमें शुभमन गिल और रवि बिश्नोई का नाम सबसे ऊपर आता है। गिल ने पहले टी20 मुकाबले में आक्रमक खेल दिखाया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद यशस्वी जायसवाल थे। हालांकि, उनके चोटिल होने की वजह से गिल को टीम में मौका मिला। अब जब वह एक बार फिर से फिट हो गए हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टी20 मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मार्श ने क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL के पहले सीजन में ऑरेंज कैप पर जमाया था कब्जा

इसके अलावा पहले टी20 मुकाबले में युवा रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने तीन ओवरों के स्पेल में 11.67 की इकोनॉमी से 35 रन लुटा दिए थे। ऐसी स्थिति में उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टी20 मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा, कुलदीप यादव को फिर से मौका दे सकते हैं। कुलदीप ने हाल के दिनों काफी उम्दा गेंदबाजी की है।

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

First published on: Jan 14, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें