नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी20 क्रिकेट में भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक आईपीएल के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया में 90 दिनों के भीतर बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसके बाद कोहली, रोहित और राहुल इस साल टी20 क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे।
शुभमन गिल और किशन जैसे विकल्प मौजूद
दरअसल आईपीएल में यशस्वी के उदय और इशान किशन और शुभमन गिल जैसे विकल्पों की उपस्थिति के बीच राहुल के T20I भविष्य के बारे में पूछे जाने पर जियो सिनेमा पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने शास्त्री के विचारों को दोहराया। उन्होंने स्वीकार किया कि अगर भारत टी20 प्रारूप में क्रिकेट के अपने आक्रामक ब्रांड पर टिका रहता है जिसका वादा उसने पिछले टी20 विश्व कप में किया था तो रोहित, कोहली और राहुल जैसे खिलाड़ियों को इसमें तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
90 दिनों में चीजें बदलने वाली है- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि’ यह ODI वर्ल्ड कप का साल है, इसलिए भारत इस साल कम टी20 मैच खेलेगा लेकिन वे जो भी मैच खेलेंगे मुझे लगता है कि आप कोहली, रोहित और राहुल को खेलते हुए नहीं देखेंगे। आपको यह भी नहीं पता है कि केएल राहुल अब कब उपलब्ध होंगे। इसलिए मैं कह रहा हूं कि 90 दिनों में चीजें बदलने वाली है।’
रवि शास्त्री ने भी जताई थी आशंका
बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी टी20 की टीम में बदलाव की ओर इशारा किया था। उन्होंने रोहित की जगह हार्दिक को भी कप्तानी देने की बात कही थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता अब नई दिशा में सोचेंगे। मौजूदा समय में हमारे सामने कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। अगर पूरी तरह से टीम का कायाकल्प नहीं होता है तब भी हमें कुछ नए चेहरे तो ज़रूर दिखाई देंगे।”