ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। वह टूर्नामेंट के 23 मुकाबले बीत जाने के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्थित हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके पास वनडे फॉर्मेट में सचिन के शतकों की बराबरी करने का सुनहरा मौका था, लेकिन महज पांच रन से चूक गए। मैच के दौरान उन्होंने 95 रन की मैच जिताऊं पारी खेली। आखिर में वह छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए।
जारी टूर्नामेंट में कोहली के उम्दा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनको उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में ही सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, ‘रन चेज करते हुए कोहली से बेहतर कोई नहीं है। फाइनल मुकाबले से पूर्व वह 49वां शतक और फाइनल मुकाबले में 50वां शतक जड़ते हैं तो मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा।’
यह भी पढ़ें- बास डी लीड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ODI की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले बने पहले गेंदबाज
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है महान खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पहुंचते हैं। फुटबॉलर्स को ही देखिए। मेसी को वर्ल्ड कप अपने नाम करना था और उन्होंने किया। कोहली पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। दोबारा वह अपनी टीम को उसी रास्ते पर लेकर जा रहे हैं।’
सचिन के नाम वनडे फॉर्मेट में दर्ज है सर्वाधिक शतक:
वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन के बल्ले से वनडे की 452 पारियों में 49 शतक आए हैं। सचिन के बा दूसरे स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं। किंग कोहली के बल्ले से 274 पारियों में 48 शतक निकले हैं।