---विज्ञापन---

IND vs AUS: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया। ये विराट कोहली की अंतर्राष्टीय क्रिकेट की 75वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को भी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 13, 2023 11:24
Share :
Virat Kohli Virender Sehwag

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया। ये विराट कोहली की अंतर्राष्टीय क्रिकेट की 75वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

Virat Kohli ने सचिन को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से हमेशा तुलना की जाती रही है। कोहली लगातार सचिन के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं ऐसे में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक बार फिर से ऐसा ही किया। विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय किकेट में 75 सेंचुरी जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसी के साथ इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ियों ने 75 शतक जड़े हैं। जिसमें सबसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था जिन्होंने 566 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड 552 पारियों में ही हासिल कर ली है। इसके साथ ही वह सबसे तेज 75 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वे 560 से कम पारियों में ये पाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

और पढ़िए – IND vs AUS: भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

Most Centuries in International Cricket: सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर – 100 शतक

2. विराट कोहली- 75 शतक

3. रिकी पोंटिंग – 71 शतक

4. कुमार संगकारा – 63 शतक

5. जैक कालिस – 62 शतक

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद चूमा गले में पहना लॉकेट, जानिए यह बड़ा सीक्रेट

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 108 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। कोहली ने 48 के एवरेज के साथ 8328 रन बना लिए हैं और इसमें 28 शतक, सात दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस दौरान टेस्ट में 931 चौके और 24 छक्के भी जड़ दिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 12, 2023 02:16 PM
संबंधित खबरें