नई दिल्ली: हाल ही विराट कोहली मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ रॉक पेपर सिजर्स खेलते नजर आए थे। उन्हें ऐसा करते देख फैंस खुश हो गए थे। अब उन्होंने एक ऐसा खेल खेला कि साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए। दरअसल, 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मैच पहले कोहली को मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक के साथ मजेदार खेल खेलते देखा गया।
विराट कोहली के सामने आए सुनील छेत्री
विराट कोहली को आंखों पर पट्टी बांधकर खिलाड़ियों को पहचाने की चुनौती दी गई। हालांकि उन्होंने आरसीबी टीम के साथियों को वॉच और बीयर्ड के साथ आसानी से पहचान लिया, लेकिन इस दौरान उन्हें एक ऐसा सरप्राइज मिला कि वे खुद भी हैरान रह गए। दरअसल, डु प्लेसिस के बाद कोहली के सामने अचानक स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री आ गए। कोहली ने फुटबॉलर के बालों और हाथ को छुआ और उनकी हाइट चैक करने लगे।
और पढ़िए – ‘माही भाई का बल्ला थामना एक अलग अहसास था’, CSK के बैटर ने सुनाई इमोशनल कहानी
Game recognises game 😉🤝 @RCBTweets #PUMAxRCB #LetThereBeSport pic.twitter.com/h3QNqsFbvI
— PUMA Cricket (@pumacricket) April 21, 2023
---विज्ञापन---
कोहली को उन्हें पहचानने में काफी दिक्कत हुई क्योंकि इतनी कम हाइट का कोई खिलाड़ी आरसीबी में नहीं है। बाद में कोहली को छेत्री के बारे में हिंट दिया गया तो उन्होंने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद कोहली ने छेत्री से गर्मजोशी से मिलते हुए उन्हें गले लगा लिया। कोहली ने इस दौरान दिग्गज फुटबॉलर को आरसीबी को 11 नंबर की जर्सी भी गिफ्ट की।
और पढ़िए – ‘टीम इंडिया में पंत की जगह लेने का हकदार है ये खिलाड़ी’, केविन पीटरसन का बड़ा बयान
ग्रीन जर्सी में उतरेगी आरसीबी
आईपीएल में CSK से हारने के बाद RCB ने अच्छी वापसी की और मोहाली में PBKS को हराया। आरसीबी अब आरआर के खिलाफ जीत की गति को बनाए रखने के लिए उतरेगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का यह पांचवां मैच होगा। आरआर के खिलाफ खेल आरसीबी के लिए भी खास होगा क्योंकि वे ‘गो ग्रीन’ का समर्थन करने के लिए हरी जर्सी में खेलेंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By