Saturday, June 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Social Media King: विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, ऐसा करने वाले बनें पहले एशियाई खिलाड़ी

Social Media King: विराट कोहली का क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी डंका बजता है। इस क्षेत्र में किंग कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। कोहली इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और निरंतर नई-नई पोस्ट करते रहते हैं। विराट कोहली के इसी अंदाज के चलते उनके फॉलोवर्स भी हर जगह करोड़ो की संख्या में हैं। कोहली के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं जिस पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 25 करोड़ हो गई है। वे इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई बन गए हैं। इंस्टाग्राम पर ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली तीसरे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं। उनके 461 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

virat kohli instagram

वहीं अगर इस प्लेटफॉर्म पर ओवरऑल फॉलोवर्स की बात की जाए तो इसमें विराट का नाम 16वें नंबर पर है। इस लिस्ट में टॉप पर खुद इंस्टाग्राम है जिसके सबसे ज्यादा 631 मिलियन फॉलोअर्स हैं। भारत में फॉलोअर्स के मामले में विराट टॉप पर हैं। प्रियंका 87.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे और श्रद्धा कपूर 80.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

- विज्ञापन -

विराट कोहली का आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में शुरुआत से ही बेहतरीन लय बरकरार रखी और अपनी टीम आरसीबी को कई मुकाबले जिताए। उन्होंने इस सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में 53.25 की बेहतरीन औसत से 639 रन बनाए हैं। वे लीग स्टेज तक आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद थे। कोहली के अलावा उनकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी दूसरे नंबर पर मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -