Kangana Ranaut praised Kohli: भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम को फाइनल की टिकट मिल गई है। इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में कोहली ने 50वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसको लेकर बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत ने विराट कोहली की तारीफ में बड़ी बात बोल दी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल मैच से पहले मौसम विभाग की चेतावनी, क्या बारिश डालेगी खलल?
कोहली महान व्यक्ति हैं- कंगना
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी लगाकर विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने 50 वें शतक के लिए विराट कोहली को बधाई दी। इसके साथ ही कंगना ने कोहली के उस अंदाज की भी तारीफ की है जिस तरह उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें सैल्यूट कहा। कंगना ने कहा कि जिस धरती पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज चलते हैं, उस धरती की पूजा होनी चाहिए। कोहली इसके हकदार हैं, वह अच्छे चरित्र वाले महान व्यक्ति हैं। कंगना ने कोहली के 50वें सेंचुरी पर तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, अहम पद पर विराजमान हुए ‘प्रोफेसर’
‘कोहली जल्द तोड़ेंगे सचिन का महारिकॉर्ड’
बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 80वां इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ा था। विराट कोहली अब सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों के मामले में सचिन से सिर्फ 20 शतक दूर हैं। सचिन ने कुल 100 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ा है। ऐसे में कोहली जल्द ही इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इसकी भविष्यवाणी कर दी है कि विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे।