---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy: मैदान पर वापसी को तैयार टीम इंडिया का फिनिशर बल्लेबाज, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Vijay Hazare Trophy 2023: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जल्द ही मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 9, 2023 18:49
Share :
vijay hazare trophy dinesh karthik come back tamil nadu captain icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

Vijay Hazare Trophy 2023: टीम इंडिया के धुरंधर इन दिनों विश्व कप 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं हर मोर्चे पर भारतीय टीम टूर्नामेंट में सभी टीमों को पटखनी दे रही है। वहीं अब टीम इंडिया का धाकड़ फीनिशर बल्लेबाज काफी लंबे समय के बाद मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देगा। फैंस इस खिलाड़ी को मैदान पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को कई शानदार मैच जिताए है जिनको कोई भी नहीं भुला सकता है।

दिनेश कार्तिक कर रहे मैदान पर वापसी

बता दें, टीम इंडिया में बेस्ट फीनिशर की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब जल्द ही मैदान पर बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें, राज्य क्रिकेट संघ ने गुरुवार 9 नवंबर को घोषणा करते हुए बताया कि, विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु का नेतृत्व करेंगे। यानी अब दिनेश कार्तिक तमिलनाडु टीम की न सिर्फ कप्तानी करते दिखाई देंगे बल्कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन भी करते दिखेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: रैंकिंग में नंबर वन आने पर ज्यादा खुश नहीं गिल-सिराज, बोले- ‘अभी काम अधूरा है’

आईपीएल 2023 में खेला था आखिरी मैच

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते है। दिनेश ने अपना आखिरी मैच आईपीएल 2023 में ही खेला था। तबसे दिनेश क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे, लेकिन अब उनको विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

बता दें, दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए काफी इंटरनेशनल मैच खेले है और कई महत्वपूर्ण मैच भी अकेले दम पर टीम को जिताए है। वनडे इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए 94 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 1752 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 09, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें