---विज्ञापन---

UP T20 2023, NSK vs KS: नीतिश राणा ने खेली तूफानी पारी, नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को हराया

UP T20 2023, NSK vs KS Pitch Report: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में गुरुवार को पहला मैच नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इसमें सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरस्टार्स ने 20 ओवर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 8, 2023 11:40
Share :
UP T20 2023 NSK vs KS Live Updates

UP T20 2023, NSK vs KS Pitch Report: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में गुरुवार को पहला मैच नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इसमें सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 165/7 का स्कोर बनाया। नोएडा के लिए संदीप तोमर ने 20 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए महज दो विकेट खोकर 19 ओवर में ही मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अलमास शौकर ने 45 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि कप्तान नितीश राणा 46 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेलकर बेहतरीन बल्लेबाज रहे।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा कानपुर का सफर

इस बीच, पांच मैचों का हिस्सा बनने के बाद दो जीत और तीन हार के साथ, कानपुर सुपरस्टार्स का टूर्नामेंट उदासीन रहा है। अपने सीज़न के शुरुआती मैच में, उन्हें नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वे इस विशेष गेम में अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे निरंतरता और स्थिरता हासिल करना चाहेंगे।

NSK vs KS Pitch Report: कैसी है पिच?

कानपुर का ग्रीन पार्क परंपरागत रूप से बल्लेबाजी ट्रैक तैयार करने के लिए जाना जाता है, जहां गेंदबाजों को शायद ही कोई सहायता मिलती है। हालांकि, इस सीज़न में इस सतह पर बहुत सारे मैच खेले जाने के कारण, 22-यार्ड की पट्टी थोड़ी धीमी होने और बीच के ओवरों में दो गति का व्यवहार करने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नोएडा सुपर किंग्स:आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), समर्थ सिंह, अलमास शौकत, नितीश राणा (कप्तान), प्रशांत वीर, अर्जुन भारद्वाज, किशन, भुवनेश्वर कुमार, कुणाल त्यागी, सौरभ कुमार और नमन तिवारी।

कानपुर सुपरस्टार:प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), संदीप तोमर, अक्षदीप नाथ (कप्तान), समीर रिज़वी, अंश यादव, विनीत पंवार, विशाल पांडे, सौरभ दुबे, जसमेर धनकड़, अंकुर चौहान और प्रशांत चौधरी।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 07, 2023 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें