---विज्ञापन---

पिच का रोना रोने वाले ऑस्ट्रेलिया पर उठे सवाल, खराब Pitch के कारण बीच में रद्द हुआ मैच; कटघरे में CA

Big Bash League 2023: बिग बैश लीग में खराब पिच के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है। जिससे फैंस काफी नाराज है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 10, 2023 16:16
Share :
unsafe-pitch match suspend Big Bash League 2023
Image Credit: Social Media

Big Bash League 2023: बिग बैश लीग 2023 में खराब पिच के चलते पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच को रद्द करना पड़ा। यह मैच जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला जा रहा था। यहां की पिच को लेकर मैच से पहले चिंताए जताई जा रही थी। गीलॉन्ग में रात भर बारिश होने के चलते कवर के नीचे पिच पर पानी जम गया था। जिसके चलते मैच में गेंदबाजों को बहुत ज्यादा बाउंस मिल रहा था। जिससे बल्लेबाजों की सुरक्षा को खतरा होता है। रेनेगेड्स द्वारा स्कॉर्चर्स को 6.5 ओवर फेंके जाने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि पिच पर नमी वाले क्षेत्र के कारण समस्या गंभीर हो गई है, जिससे बल्लेबाज परेशान हो रहे हैं। जब भी गेंदबाज उस क्षेत्र में गेंदबाजी करते थे तो गेंद अजीब तरह से उछलती थी। कमेंट्री बॉक्स में मैच की निरंतरता के बारे में चर्चा हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान को दिया 260 रनों का लक्ष्य, कप्तान ने संभाली पारी

माइकल वॉन ने एडम गिलक्रिस्ट से पूछा कि क्या खेल को जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। “क्या बल्लेबाजों के लिए कोई वास्तविक खतरा है या फिर बल्लेबाजी करना वाकई मुश्किल है?” गिलक्रिस्ट ने उत्तर दिया, “मुझे लगता है कि वास्तविक खतरा है।” जब खेल रोका गया तब स्कॉर्चर्स का स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 30 रन था।

---विज्ञापन---

इसको लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह पूरी तरह से एक असुरक्षित विकेट पर खेल को आगे बढ़ने की अनुमति देने की प्रतिस्पर्धा पर है। यह खेल ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से अपमानजनक है। खिलाड़ियों के लिए इतने सारे नियम, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पिच तैयार नहीं कर सका।”

भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया ने उठाए थे काफी सवाल

इससे पहले भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय पिचों को लेकर बहुत खबरें चलाई थी। जिसमे उन्होंने कुछ भारतीय पिचों को बेहद खराब बताया था। लेकिन अब उनके खुद के घर में ऐसी पिचें देखने को मिल रही है, जिससे बल्लेबाजों की सुरक्षा को भी खतरा है। बिग बैश लीग में ऐसी पिचों पर मैच होना काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 10, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें