---विज्ञापन---

IND vs PAK: भारत की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान को दिया 260 रनों का लक्ष्य, कप्तान ने संभाली पारी

India vs Pakistan: अंडर 19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 260 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 10, 2023 15:10
Share :
India vs Pakistan Under 19 World Cup 2024 Clash Scenarios
India vs Pakistan Under 19 World Cup 2024 Clash Scenarios, Image Credit- News 24

India vs Pakistan: U19 Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप का लीग मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए 260 रन बनाने की जरूरत है। भारत की ओर से 2 बल्लेबाजों ने कप्तानी पारी खेली है।

ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: फ्री में मैच देखने की लगी होड़, वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मची भगदड़

कप्तान ने खेली 62 रनों की पारी

भारत के कप्तान उदय सहारण और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उदय सहारण ने 98 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली है, उन्होंने धीमी रफ्तार से जरूर खेला, लेकिन दबाव में यह पारी काफी कमाल की रही। इसके अलावा आदर्श सिंह ने भी 81 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी में आदर्श ने 4 चौके और एक छक्के भी जड़े हैं। इसके अलावा एक और खिलाड़ी सचिन दास ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके कारण से टीम का स्कोर 259 पहुंच सका।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK U19 Asia Cup Live: भारत को लगा नौंवां झटका, भारत का स्कोर 250 के पार, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

पाकिस्तान की कैसी रही गेंदबाजी

पाकिस्तान की ओर से अमीर हसन, उबैद शाह ने 2-2 विकेट और मोहम्मद जीशान ने 4 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा अराफात मिन्हास ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जिसके कारण भारत 259 के स्कोर पर रुक गई। पहला और दूसरा विकेट गिरने के बाद आदर्श सिंह ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी शुरू की इससे ऐसा लग रहा था कि टीम का स्कोर 300 के पार जाएगी, लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और भारतीय टीम सिर्फ 259 रन के स्कोर पर पहुंच गई। यह टारगेट पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, भारत के पास कई घातक गेंदबाज भी हैं।

 

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 10, 2023 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें