ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला 11 नवंबर को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदोय ने 79 गेंद में 74 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
22 वर्षीय हृदोय ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर मुशफिकुर रहीम का नाम आता है। रहीम ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 102 रन बनाए थे। दूसरे स्थान पर अब हृदोय और तीसरे स्थान पर महमूदुल्लाह का नाम आता है। महमूदुल्लाह ने साल 2019 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के खिलाफ नॉटिंघम में 69 रन बनाए थे।
First World Cup 2023 fifty of Towhid Hridoy. 👏👏#BANvAUS #CWC23 #PAKvENG pic.twitter.com/NEzAAD0uft
— Dr Crickter (@drcrickter) November 11, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला? दो पूर्व कप्तानों की भविष्यवाणी ने मचाई हलचल
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के लिए एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज:
102* – मुशफिकुर रहीम – नॉटिंघम – 2019
74 – तौहीद हृदोय – पुणे – 2023
69 – महमूदुल्लाह – नॉटिंघम – 2019
तौहीद हृदोय का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
तौहीद हृदोय ने बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 32 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 28 पारियों में 838 रन निकले हैं। हृदोय के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में छह अर्धशतक दर्ज है। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 24 वनडे की 21 पारियों में 35.89 की औसत से 682 रन बनाए हैं। वहीं आठ टी20 की सात पारियों में उनके बल्ले से 26.0 की औसत से 156 रन निकले हैं।