Shabnim Ismail Created History: इंग्लैंड में इन दिनों महिला टीमों के बीच द हंड्रेड लीग खेला जा रहा है। इस लीग में साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज शबनम इस्मालइन ने कमाल कर दिया है। 10 अगस्त को खेले गए मुकाबले में उन्होंने बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ हैट्रिक ली और अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। इस गेंदबाज ने आखिरी 5 गेंद पर 8 रन डिफेंड कर दिए।
Shabnim Ismail, the third player to take a hat-trick in #TheHundred 🔥 pic.twitter.com/dUEIPQICyo
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 10, 2023
दरअल, द हंड्रेल वूमेन टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला वेल्श फायर और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में वेल्स फायर की टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की। शबनम स्माइल ने आखिरी की 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया और द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी महिला गेंदबाज बन गई हैं।
That hat-trick feeling! 🥳#TheHundred pic.twitter.com/tv0Sq2qiNy
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2023
एलना किंग हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज
शबनम से पहले एलना किंग ये कमाल कर चुकी हैं। वह द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज हैं। एलना किंग ने साल 2022 में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनस के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था। वहीं पुरुषों के द हंड्रेड टूर्नामेंट में इमरान ताहिर ने हैट्रिक लेने का कमाल किया है।
Shabnim Ismail's hat-trick in all its glory 😍⏯#TheHundred pic.twitter.com/tDTpa2uSMw
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो वेल्स फायर की टीम ने 100 गेंदों के इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी और 3 रनों से मैच हार गई। आकिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंदबाज शबनम ने हैट्रिक लेकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने 20 गेंदों में 31 रन देकर 3 शिकार किए। ये विकेट उन्होंने आखिर की तीन गेंदों पर चटकाए हैं।