---विज्ञापन---

The Hundred: विश्वकप की टीम से बाहर हैरी ब्रूक ने ‘द हंड्रेड’ में मचाया धमाल, ठोक दिया टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

The Hundred 2023: इंग्लैंड द्वारा वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए घोषित की गई संभावित टीम से बाहर रखे गए युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 100 गेंदों के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में कहर बरपाया है। देश के लिए हर फॉर्मेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर किए गए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 23, 2023 14:33
Share :
The Hundred 2023 Harry Brook

The Hundred 2023: इंग्लैंड द्वारा वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए घोषित की गई संभावित टीम से बाहर रखे गए युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 100 गेंदों के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में कहर बरपाया है। देश के लिए हर फॉर्मेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर किए गए ब्रूक ने मंगलवार को द हंड्रेड के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया।

हैरी ब्रूक ने ऐसे मचाया धमाल

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग के 30वें मैच में वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स आमने-सामने मौजूद थी। इसमें सुपरचार्जर्स की बैटिंग के दौरान टीम संकट में थी। उसने 10 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक बैटिंग करने आए और आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। ब्रूक ने 42 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का था। हालांकि उन्हें किसी और का सपोर्ट नहीं मिला और टीम हार गई।

---विज्ञापन---

बेहद खास था ये शतक

सुपरचार्जर्स के लिए नौ बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और केवल दो ने 10 से ऊपर का स्कोर बनाया, जिससे पता चलता है कि ब्रुक का स्ट्रोकप्ले कितना साहसी था क्योंकि दूसरे छोर पर विकेटों ने उस पर थोड़ा भी प्रभाव नहीं डाला। ब्रुक ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 17 गेंदें और खेलीं।

ब्रूक ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

ब्रूक का 41 गेंदों में बनाया गया शतक हंड्रेड के इतिहास में सबसे तेज़ है। वह विल जैक्स और विल स्मीड के बाद हंड्रेड में शतक लगाने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए और वेल्श फायर की कप्तान टैमी ब्यूमोंट के पहले महिला हंड्रेड शतक के बाद कुल मिलाकर चौथे खिलाड़ी बन गए। ब्रूक का 105* रन हंड्रेड के इतिहास में ब्यूमोंट (118) और जैक्स (108*) के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स खिलाड़ी (पुरुष या महिला) द्वारा अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 23, 2023 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें