---विज्ञापन---

Temba Bavuma होंगे साउथ अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान, इस दिग्गज को बनाया गया बैटिंग कोच

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा को डीन एल्गर की जगह टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही जेपी डुमिनी को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। एल्गर को 2021 के मध्य में टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने पहली चार टेस्ट सीरीज जीतीं, […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 17, 2023 23:40
Share :
temba bavuma test captain
temba bavuma test captain

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा को डीन एल्गर की जगह टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही जेपी डुमिनी को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। एल्गर को 2021 के मध्य में टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने पहली चार टेस्ट सीरीज जीतीं, जिसमें भारत पर घरेलू श्रृंखला जीत भी शामिल थी, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बावुमा वनडे कप्तान बने रहेंगे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 की कप्तानी से हटाया गया है।

शुकरी कोनराड के साथ टीम बनाएंगे टेम्बा

टेस्ट में बावुमा कोच शुकरी कोनराड के साथ टीम बनाएंगे। बावुमा ने उन्हें वनडे खेल में मदद करने का श्रेय दिया है। उन्होंने जनवरी में सीरीज जीत में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी, जिसने दक्षिण अफ्रीका की वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में पिछली दो सीरीज हारने वाली टीम से कई बदलाव होंगे। सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी को बाहर किया गया है, लेकिन एडन मार्करम की वापसी के लिए दरवाजा खोल दिया गया है। थ्यूनिस डी ब्रुइन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –उर्वशी रौतेला ने मांगी Rishabh Pant के लिए दुआ, बोलीं-ऋषभ पंत भारत का गर्व हैं

जस्टिन सैमन्स की जगह लेंगे जेपी डुमिनी

दक्षिण अफ्रीका के कोचिंग सेट-अप में भी बड़े बदलाव हैं। जेपी डुमिनी बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह जस्टिन सैमन्स की जगह लेंगे। डुमिनी वर्तमान में पार्ल रॉक्स के मुख्य कोच हैं। डुमिनी के चयन पैनल का हिस्सा बनने की संभावना है। चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग और चयनकर्ता पैट्रिक मोरनी को बर्खास्त कर दिया गया है। पिछले दिनों दोनों का नाम एक विवाद में सामने आया था। जिसमें मैनचेस्टर टेस्ट में साइमन हार्मर को शामिल करना रहा।

और पढ़िए –IND vs AUS: अश्विन ने खींच दिए शमी के कान, वायरल हो रहा मजेदार Video

28 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका ने 28 फरवरी से वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टोनी डी ज़ोरज़ी को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है। जबकि एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन और सेनुरान मुथुसामी की वापसी कराई गई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 17, 2023 07:05 PM
संबंधित खबरें