Ranji Trophy 2024, Rohit Sharma 5 Wickets: रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शुक्रवार 19 जनवरी से इस राउंड की शुरुआत हुई और सभी टीमें अपना तीसरा-तीसरा मैच खेलने उतरीं। वहीं इस पहले दिन रोहित शर्मा ने पांच विकेट लेकर विरोधी टीम को चारें खाने चित कर दिया। लेकिन फैंस इसको लेकर काफी कंफ्यूज हो गए। क्योंकि रोहित तो टीम इंडिया के साथ थे और अब वह 25 जनवरी से होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी में लग चुके हैं। ऐसे में सभी यह जानना चाह रहे थे कि आखिर क्या माजरा है?
कौन है ये नया रोहित शर्मा?
अब आपको इस पर विस्तार से जानकारी देते हैं कि आखिरी ये नया रोहित शर्मा कौन है। दरअसल यह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। बल्कि जम्मू कश्मीर रणजी टीम के मीडियम पेसर हैं। वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और 2015 से जम्मू कश्मीर के लिए क्रिकेट खेल रहे। हालांकि, उनका अनुभव इतना ज्यादा नहीं है। 29 वर्षीय इस रोहित शर्मा ने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं।
Rohit Sharma 5 WICKETS! (11.5-7-6-5), Odisha 67/8 #ODIvJK #RanjiTrophy #Elite
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 19, 2024
---विज्ञापन---
ओडिशा को किया चित
शुक्रवार को ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 13 ओवर में महज 12 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने इस कमाल के प्रदर्शन के बाद सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह नया रोहित शर्मा कौन है। उनका पूरा नाम रोहित के. शर्मा है। उनका जन्म 5 सितंबर 1994 को जम्मू में हुआ था। वह 2015-16 से अपनी टीम के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेल रहे हैं।
Rohit Sharma bowled the spell of his life as he claimed 5 wickets, conceding only 12 runs in his 13 overs against Odhisa in #RanjiTrophy pic.twitter.com/MC0ZHQGZBS
— Kashmir Sports Watch (@Ksportswatch) January 19, 2024
अब अगर इस मैच की बात करें तो पहले दिन ओडिशा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रोहित शर्मा के पांच और उमर नाजिर व उमरान मलिक के 2-2 विकेटों की बदौलत जम्मू कश्मी ने ओडिशा को 130 रन पर ही समेट दिया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम ने 45 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें- बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच तकरार! पाकिस्तान के कप्तान पर उठे गंभीर सवाल
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के 8-10 खिलाड़ी पक्के! रोहित शर्मा ने स्क्वॉड पर दिया बड़ा बयान