India vs Australia ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये मुकाबला भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और वे ऑस्ट्रेलिया को मात देकर विजयी शुरुआत करना चाहेंगे। इस मैच के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
नई ट्रेनिंग किट में दिखे भारतीय प्लेयर्स
वनडे वर्ल्ड कप के लिए जहां टीम इंडिया की जर्सी ब्लू रंग की है वहीं किट स्पॉन्सर एडिडास ने टीम की ट्रेनिंग के लिए एक अलग ड्रेस तैयार की है। इस ट्रेनिंग किट का रंग भगवा है। इसमें भी मुख्य जर्सी की ही तरफ कंधे पर तीन स्ट्रीप मौजूद है। इसका फोटो हर तरफ वायरल हो रहा है।
India vs Australia Head to Head: कौन किसपर भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 149 वनडे मैचों में हुआ, जिसमें से भारत ने 56 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेले हैं। जिसमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है और बाकी भारत ने जीते हैं।
आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।