---विज्ञापन---

Asia Cup से पहले Team India ने दूर की सबसे बड़ी कमजोरी, भौकाल मचाने के लिए तैयार हुए ये 5 दिग्गज

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी दूर कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में स्टार गेंदबाजों की वापसी हुई है। 5 स्टार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 21, 2023 15:40
Share :
Team India
Team India

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी दूर कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में स्टार गेंदबाजों की वापसी हुई है। 5 स्टार गेंदबाज एशिया कप में भौकाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

टीम इंडिया ने दूर की ये कमजोरी

एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। इन स्टार गेंदबाजों की वापसी के बाद टीम इंडिया का गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है। पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी जैसे स्टार गेंदबाजों के बिना ही खेल रही थी। बुमराह और कृष्णा चोट के चलते मैदान से दूर थे।

---विज्ञापन---

एशिया कप में भौकाल मचाएंगे ये 5 स्टार गेंदबाज

  1. जसप्रीत बुमराह
  2. मोहम्मद शमी
  3. मोहम्मद सिराज
  4. प्रसिद्ध कृष्णा
  5. शार्दुल ठाकुर

इन तीन गेंदबाजों का फॉर्म में रहना जरूरी है

जसप्रीत बुमराह जिस स्तर के गेंदबाज हैं, उनके टीम में लौटने से टीम इंडिया को यकीनन फायदा मिलने वाला है। उन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट निकाले हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 90 वनडे में 162 शिकार किए हैं। मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में अपने आप को खूब निखारा है। बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने भारतीय गेंदबाजी को लीड किया। वह 24 मैचों में 43 विकेट चुके हैं। अगर यह तीनों गेंदबाज अपने फॉर्म में रहे तो वह टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की ताकत रखते हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 21, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें