---विज्ञापन---

शुरू होते ही खत्म हो जाता इस क्रिकेटर का करियर, सही टाइम पर मांग ली माफी

Tanzim Hasan Apologise: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन ने हाल ही भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में डेब्यू किया था। उनका डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने 7.5 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि सुर्खियों के बीच तंजीम अपने पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद में फंस गए। तंजीम को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 20, 2023 17:01
Share :
Tanzim Hasan Apologises to BCB for Facebook Posts Against Women
Tanzim Hasan Apologises to BCB for Facebook Posts Against Women

Tanzim Hasan Apologise: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन ने हाल ही भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में डेब्यू किया था। उनका डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने 7.5 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि सुर्खियों के बीच तंजीम अपने पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद में फंस गए। तंजीम को महिला विरोधी पोस्ट पर आलोचना का सामना करना पड़ा। अब तेज गेंदबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से माफी मांग ली है। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन चेयर जलाल यूनुस ने कहा कि तंजीम को अपने पोस्ट पर पश्चाताप है और वह उनकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

लिखा- ‘अगर पत्नी काम करती है, तो समाज बर्बाद हो जाता है’

बताया जा रहा है कि कुछ पोस्ट 2014 की हैं। इसमें से कम से कम चार पोस्ट हटा दिए गए हैं। ये पोस्ट 15 सितंबर को भारत के खिलाफ उनके वनडे डेब्यू के तुरंत बाद वायरल हो गए थे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था- अगर पत्नी काम करती है, तो पति और बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते। अगर पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है, परिवार बर्बाद हो जाता है। अगर पत्नी काम करती है, तो समाज बर्बाद हो जाता है।

---विज्ञापन---

अगर दोबारा ऐसा किया तो कार्रवाई करेंगे 

एक अन्य पोस्ट में तंजीम ने लिखा- “यदि आप ऐसी लड़की से शादी करते हैं जो यूनिवर्सिटी में स्वतंत्र रूप से मिलती-जुलती है, तो आप अपने बच्चे को एक संकोची मां नहीं बना सकते।” अधिकारी ने आगे कहा- “हम उसकी निगरानी करेंगे। उसका परिवार भी चिंतित है। उन्हें ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं थी। हमने उसे चेतावनी दी है क्योंकि वह एक युवा खिलाड़ी है और विश्व कप सामने है। अगर उसने कुछ किया तो इसी तरह फिर से हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

Tanzim Hasan Sakib post

---विज्ञापन---

किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं लिखी पोस्ट 

पोस्ट को महिला कार्यकर्ताओं, लेखकों और पत्रकारों ने शेयर कर आलोचना की। बीसीबी के निदेशक यूनुस ने कहा कि उन्होंने सोमवार को तंजीम से इस मामले पर बात की। यूनुस ने मंगलवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा- “क्रिकेट संचालन समिति ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से तंजीम साकिब से बात की।” “मीडिया समिति ने भी उनसे संपर्क किया। हमने तंजीम को उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर हो रही चर्चाओं के बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ये पोस्ट किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं लिखी थीं। उन्होंने इसे किसी को निशाना बनाकर नहीं लिखा। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची तो उन्हें खेद है। बहरहाल, तंजीम का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता, लेकिन उन्होंने सही समय पर माफी मांग ली।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 20, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें