T20 World Cup 2024 Team India Challenges : साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ठीक-ठाक रहा है। हालांकि इस साल टीम इंडिया ने दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में हार का सामना किया है। पहले भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, फिर साल के आखिर में टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी।
इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आईसीसी की टीम रैंकिंग में भी भारतीय टीम साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर बनी है। अब बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया साल 2024 में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाएगी।
साल 2024 में होगा टी20 विश्व कप
साल 2024 में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 विश्व कप होने वाला है। इस बार भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 विश्व 2024 में शानदार प्रदर्शन करके खिताब को अपने नाम करके आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी। कुछ टीम ऐसी है जो टी20 विश्व कप 2024 में भारत को कड़ी चुनौती देगी।
https://twitter.com/Sakshiisanerd/status/1741405189847101761
ये भी पढ़ें:- New Year से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 2024 में छिन जाएगा नंबर 1 का ताज
इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बताया कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा अफगानिस्तान साबित हो सकती है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया है क्योंकि उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं वहीं इंग्लैंड से भी टीम इंडिया को बचना होगा। इंग्लैंड टी20 क्रिकेट वैसे ही खेलती है जैसे उन्हें खेलना चाहिए।
साल 2024 में टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ अपनी पहली टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है। क्योंकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे वो फिलहाल चोट लगने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी के रूप में रोहित शर्मा भी बीसीसीआई की पहली पसंद हैं।