T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम हो या फिर आईसीसी की कोई अन्य टीम हो सभी की कोशिश है कि किसी भी तरह जान की बाजी लगाकर टी20 विश्व कप को अपनी झोली में डाला जाए। वनडे विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया भी एक बार फिर से टी20 विश्व कप को अपने नाम करने के लिए कोशिश में लगी हुई है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी फेवरेट प्लेइंग इलेवन क्या है। फिंच ने जिन 11 धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल किया है, अगर उस टीम के साथ कंगारू टीम उतरती है, तो टी20 विश्व कप में भी धूम मचा देगी।
Tickets for the ICC T20 World Cup 2024 will be live now on Official website. pic.twitter.com/XNWlph9vUL
---विज्ञापन---— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 1, 2024
ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan को लेकर पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता, आखिर कब मैदान में दिखेगा विकेटकीपर?
हेड और वॉर्नर को चुना ओपनर
ऐरोन फिंच ने कहा कि वह ओपनिंग में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को रखना चाहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ओपनिंग में सबसे बेहतरीन है, जिसका कोई तोड़ नहीं है। दोनों बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो कि टी20 के हिसाब से सबसे परफेक्ट है। मिचेल मार्श को फिंच ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया है। फिंच ने कहा कि अगर खिलाड़ी गेंदबाजी में साथ नहीं भी दे सके, तो वह बल्लेबाजी में परफेक्ट रहेंगे। इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का सबसे तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल है। मैक्सी बल्लेबाजी में गेंदबाजों पर तो कहर बनकर टूटते ही हैं, इसके अलावा जरूर पड़ने पर वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विकेट निकालते हैं।
Virat Kohli in the ICC's promo for the T20 World Cup 2024.
– King Kohli, The Face of World Cricket. 🐐 pic.twitter.com/259S7FHkf5
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद भी खुश नहीं है बुमराह, गेंदबाज के पोस्ट से मची खलबली
जोश इंगलिश होंगे फिनिशर
फिंच ने स्मिथ के भूमिका के तौर पर जोश इंगलिश को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इंग्लिश को फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किया है। फिंच ने कहा कि इंग्लिश हर भूमिका में टीम का साथ दे सकते हैं, वह स्मिथ के स्थान पर तो खेल ही सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशिंग की भूमिका भी भली भांति निभा सकते हैं। फिंच ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह उस पिच के कंडीशन के हिसाब से देखा जाएगा कि वहां हमें स्पिन की कितनी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतर जाती है, तो विरोधी टीम के पसीने छूट सकते हैं।
ICC's poster for T20 World Cup 2024. pic.twitter.com/n6ydksnXZi
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) February 1, 2024
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के बैट पर लगा बचपन के दोस्त की शॉप का स्टीकर, ‘माही’ का याराना देख फैंस खुश
मैक्सवेल को किया टीम में शामिल
इसके अलावा पैट कमिंस जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की तो टीम की जरूरत है ही। उन्होंने जिस तरह कंगारू टीम को विश्व कप में जीत दिलाया है, वह काबिले तारीफ है। मिचेल स्टार्क को भी कौन अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखना चाहेगा। स्टार्क आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इसी से गेंदबाजी में उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है, ऐसे में फिंच ने स्टार्क को भी अपनी टीम में शामिल किया है। एक और तेज गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड को भी फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। स्पिन गेंदबाजी में एडम जम्पा को टीम में शामिल करना तो लाजमी है।
OVER 1 MILLION TICKET APPLICATIONS RECEIVED IN FIRST 48 HOURS OF ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2024 PUBLIC BALLOT
Excitement for the historic event in West Indies and USA from 1-29 June is building — 1.2 million applications in the first 48 hours
Enter at https://t.co/zwZWH3Im28 pic.twitter.com/TNEhxv3SYF— Windies Cricket (@windiescricket) February 3, 2024
ये भी पढ़ें:- U19 Team के ऐसे 5 जूनियर खिलाड़ी, जो जल्द ही सीनियर टीम इंडिया में कर सकते हैं डेब्यू
ऐरोन ने चुनी ये प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस या मैथ्यू शॉर्ट (परिस्थितियों पर निर्भर), टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड