Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोल रहा है और हर तरफ उनकी ही चर्चाएं हो रही है। सूर्यकुमार यादव हर मैच में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेल रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। यादव ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में मात्र 25 गेंदों पर 61 रन बना दिए जिसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया। आईये जानते हैं भारतीय टीम के इस चमकते सितारे के बारे में कुछ खास बातें।
मुंबई में हुआ जन्म, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में रहता हैं परिवार
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था। उनका परिवार बनारस-गाजीपुर के बीच हथौड़ा गांव का रहने वाला हैं। सूर्यकुमार को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। बनारस की गलियों में क्रिकेट खेलते थे। भाभा परमाणु रिसर्स सेंटर में इंजीनियर की नौकरी के चलते पिता परिवार समेत वाराणसी से मुंबई आ बसे थे। जिसके बाद उन्हें और भी अच्छा मौका मिला। बचपन से ही उनमें क्रिकेट और बैडमिंटन की रुचि रही है। लेकिन एक दिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट या बैडमिंटन के बीच चयन करने के लिए कहा, ताकि वह 2 रास्तों में से एक का चयन कर सके, बहुत विचार-विमर्श करने के बाद यादव ने क्रिकेट का चयन किया। उनके टेनिस के प्रति प्यार के चलते ही आज वे बैट से भी टेनिस के शॉट्स मारते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैं।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: जानिए कैसा है सिडनी का मौसम और पिच का मिजाज
ऐसे पहुंचे भारतीय टीम तक
सूर्या का बचपन से ही लक्ष्य क्लीयर था और इसी के चलते स्कूलिंग से लेकर शुरुआती ट्रेनिंग तक करियर को ध्यान में रखकर हुई। बाद में उन्होंने वेंगसरकर अकादमी में एडमिशन ले लिया। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। चयनकर्ता ध्यान नहीं देते फिर भी मेहनत नहीं छोड़ी। लगभग 10 साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को तपाने और आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिला। जिसके बाद वह नहीं रुके और आज भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में भी खेल रहे हैं।
इस फूड के दीवाने हैं सूर्यकुमार यादव
बिरयानी वो फूड है जो सूर्यकुमार यादव की ऑल टाइम फेवरेट है। वे इस डिश के इस कदर दीवाने हैं कि चीट डे पर इसे पेट भरकर खाते भी हैं। सूर्यकुमार कहते हैं कि वे अगर टाइम हो तो वे इसे खुद कुक करना भी पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता ही नहीं है कि वेज बिरयानी भी कोई शब्द है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें