नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम आश्चर्यजनक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आश्चर्यजनक इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को इंडिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इन मैचों में हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना तय माना जा रहा था, लेकिन जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया तो पाकिस्तान का लक काम कर गया।
बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री
उसने बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली। अब पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इधर टीम इंडिया का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को बड़ी सलाह दी है। शाहिद ने बाबर से ओपनिंग स्लॉट छोड़कर मोहम्मद हैरिस से ओपनिंग कराने की मांग की है।
शाहिद ने कहा- पावर हिटिंग के लिए हैरिस को लाओ
शाहिद ने ट्वीट कर कहा- हमें शीर्ष पर पावर हिटिंग के लिए हैरिस और शादाब जैसे स्पष्ट इरादे दिखाने वाले बल्लेबाजों की आवश्यकता है। कृपया हैरिस को रिजवान के साथ ओपनिंग करने पर विचार करें। बाबर आप तीसरे नंबर और उसके बाद अपनी टीम के अगले सर्वश्रेष्ठ हिटर पर विचार करें। आपको मैच जीतने के लिए संतुलित बल्लेबाजी क्रम में लचीला होना चाहिए।
@babarazam258 we need fire power at the top with batters who are showing clear intent like Haris and Shahdab. Plz consider Haris opening with Riz and you one down followed by ur next best hitter. You should be rigid on winning the match and flexible on a balanced batting line up
---विज्ञापन---— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 6, 2022
दरअसल, बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में संघर्ष करते नजर आए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में महज 25 रन ही बना सके। उनके बल्ले से सिर्फ दो ही चौके निकले। पिछले पांच मुकाबलों में उन्होंने 25, 6, 4, 4, 0 का ही स्कोर किया है। पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी कह चुके हैं कि उन्होंने बाबर को ओपनिंग स्लॉट छोड़ने की सलाह दी थी। पाकिस्तान की जीत के बाद नीदरलैंड ने अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब उसे क्वालिफिकेशन मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं होगी।