नई दिल्ली: जो टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थी, उसने दो हार के बाद ऐसी धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। पाकिस्तान ने टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने गेंदबाजी में बेहतरीन शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को घुटनों पर ला दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर रिजवान ने 105 की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को आगे कर दिया।
गेंदबाजों का बड़ा योगदान
इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा- जिस तरह से टीम ने पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ रहा। इतनी शानदार भीड़ से भरे फैंस की बदौलत ऐसा लगता है कि हम घर में खेल रहे थे। हमने पहले छह ओवरों में अच्छी शुरुआत की और बाद में हमारे पास अच्छा स्पिन अटैक था। तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: अगर बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच तो इस टीम का हो जाएगा काम तमाम, जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
WHAT A WIN, PAKISTAN! 🤯
Pakistan have reached their third Men's #T20WorldCup final 👏#NZvPAK pic.twitter.com/dumaIcWVeZ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 9, 2022
पहले 6 ओवरों का उपयोग करने की योजना सफल
बाबर ने आगे कहा- मैच से पहले हमारी योजना पहले 6 ओवरों का उपयोग करने की थी और बाद में हर कोई आकर इसमें शामिल हो गया। ये योजना सफल हुई। बाबर ने मोहम्मद हैरिस की तारीफ कर कहा, मुझे लगता है कि हैरिस एक युवा लड़का है और वह अपनी आक्रामकता दिखा रहा है। हम इस पल का लुत्फ उठाएंगे, लेकिन साथ ही हम फाइनल पर ध्यान देंगे।
जीत के बाद जश्न में डूबा पाकिस्तान
इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। स्टेडियम में जैसे ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, शान मसूद ने मुक्के का इशारा कर जश्न मनाया। इसके बाद पाकिस्तान के खेमे में भी जश्न शुरू हो गया। बाबर और हारिस अपनी सीटों से उछल पड़े। शादाब ने जोरदार दहाड़ लगाई। जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने प्रशंसकों से स्टेडियम में लेप ऑफ ऑनर लिया।
Jubilation 🥳#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/kMAeYiDxgr
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2022
30 साल बाद दोहराया इतिहास
पाकिस्तान ने 30 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहराया। 1992 में भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले दो गेम हारने के बाद, पाकिस्तान बाहर होने के कगार पर था, लेकिन किस्मत कहें या मेहनत या दोनों…पाकिस्तान ने आखिरकार फाइनल में जगह बना ली है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By