नई दिल्ली: पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वर्ल्ड के टॉप पार्टनर बल्लेबाज क्यों हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ने एक बार फिर शानदार साझेदारी करते हुए पहले विकेट लिए 105 रन ठोक डाले। दोनों ने अब तक इंडिविजुअल और मिलकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब उन्होंने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: मुश्किल है, लेकिन इसे चुनूंगा…दिनेश कार्तिक-ऋषभ पंत डिबेट पर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान
टी 20 वर्ल्ड कप में तीसरी शतकीय साझेदारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों का 105 रन का स्टैंड टी 20 विश्व कप में उनकी तीसरी शतकीय साझेदारी थी, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ी से काफी ज्यादा है। 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप टी 20 इंटरनेशनल में उनकी नौवीं साझेदारी है। दोनों बल्लेबाज भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा से चार बार ज्यादा शतकीय साझेदारी कर चुके हैं, केएल रोहित के नाम पांच शतकीय साझेदारी दर्ज हैं।
Into the finals 💫
---विज्ञापन---Pakistan were #InItToWinIt 👊@royalstaglil | #T20WorldCup pic.twitter.com/6suSuueNiK
— ICC (@ICC) November 9, 2022
2500 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप
बाबर और रिजवान के नाम टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सर्वोच्च स्कोरिंग साझेदारी भी दर्ज हो गई है। पाकिस्तान के लिए क्रीज पर दोनों बल्लेबाज 51 ईनिंग खेल चुके हैं और अब तक 2509 रन बना चुके हैं। यह किसी भी अन्य जोड़ी से 621 रन अधिक है। दोनों एक बार टी 20 इंटरनेशनल में 203 रन की नाबाद साझेदारी भी कर चुके हैं। एक जोड़ी के तौर पर उनका औसत अब 51.20 है।
Jubilation 🥳#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/kMAeYiDxgr
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2022
आज की रात बहुत खास
पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन ने अपने सलामी बल्लेबाजों की शैली को देखने के बाद कहा, “आज की रात बहुत खास थी और हमारे लिए कुछ चीजें सामने आईं।” “हर कोई बाबर और रिजवान के बारे में बात करेगा … आकाश की सीमा है और इन दोनों ने कई सालों तक पाकिस्तान के लिए ऐसा किया है।”
Babar Azam 🤝 Mohammad Rizwan
Pakistan’s openers made history (again!) in the #NZvPAK semi-final 👇#T20WorldCuphttps://t.co/1nSbH60yNN
— ICC (@ICC) November 9, 2022
बाबर आजम का बड़ा धमाका
कप्तान बाबर आजम सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट में केवल एक बार दोहरे अंकों में पहुंचे थे, बांग्लादेश के खिलाफ वह 25 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे। बाबर ने अहम मुकाबले में 42 गेंदों में 53 रन की पारी खेल बड़ा धमाका कर दिया। हालांकि वे इस मैच में खुशकिस्मत रहे क्योंकि विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने उनका कैच छोड़ दिया। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए टी20ई करियर के 30 वें अर्धशतक के दौरान सात चौके लगाए।
अभी पढ़ें – Dinesh Karthik vs Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ किसका बोलता है बल्ला? जानिए
पिच मुश्किल थी
बाबर के फॉर्म में आने से पाकिस्तान फाइनल में अपने विरोधियों के लिए चिंता का विषय होगा और उसका सलामी जोड़ीदार भी अच्छी लय में दिख रहा है। रिजवान ने मैच के बाद कहा, जाहिर है मैंने और बाबर ने नई गेंद के पीछे जाने का फैसला किया, पिच मुश्किल थी। “जब हमने पावरप्ले समाप्त किया, तो चर्चा उन लोगों में से एक थी जिन्हें गहराई तक जाना था।” उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर मैच जिता दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By