Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ट्रेंट बोल्ट की गेंद ‘नो बॉल’ होने के बाद क्या रनआउट हो जाते मोहम्मद रिजवान ? जानें क्या कहते हैं नियम

PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में जहां एक तरफ पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की चर्चाएं हुई वहीं मोहम्मद रिजवान का विकेट एक डिबेट का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 10, 2022 13:42
Share :
NZ vs PAK, Mohammad Rizwan out
NZ vs PAK, Mohammad Rizwan out

PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में जहां एक तरफ पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की चर्चाएं हुई वहीं मोहम्मद रिजवान का विकेट एक डिबेट का इश्यू बन गया जिसपर हर कोई अपनी अलग अलग राय रख रहा हैं। लेकिन हम आपकों बताने जा रहे हैं कि आखिर एमसीसी के नियम कानून इसे लेकर क्या कहते हैं ?

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दमदार बैटिंग कर रहे थे कि अचानक 17वें ओवर में मोहम्मद रिजवान ने ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस गेंद पर मिसटाइम शॉट खेला जिसे कैच कर लिया गया। वहीं कैच के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने रिजवान को रन आउट भी कर दिया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद नो बॉल हो सकती हैं। हालांकि बाद में अंपायर ने नो बॉल चेक करी तो ये सही गेंद निकली और रिजवान को कैच आउट करार दे दिया गया।

अभी पढ़ें T20 World Cup Ind Vs Eng Semifinal: भारत और इंग्लैंड मैच पर ये ग्रह पड़ेंगे भारी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत?

 

अगर नो बॉल होती तो क्या रिजवान हो जाते रनआउट ?

इस विकेट के बाद ये सवाल उठ रहा है कि अगर नो बाल हो जाती को फिर क्या रिजवान को रनआउट होने के चलते पैविलियन की ओर लौटना पड़ता ? इसका जवाब देते हुए एमसीसी ने कुछ ट्वीट किए हैं और बताया है कि क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर गेंद नो बॉल हो जाती तो रिजवान क्रीज पर बने रहते क्योंकि जब उनका कैच हुआ था तब बॉल पहले से ही डेड हो गई थी और गेम से बाहर हो गई थी इसीलिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो से कोई फायदा नहीं होगा।

अगर ऑन फिल्ड अंपायर देते नो बॉल, तो हो जाते रन आउट

मोहम्मद रिजवान जब कैच आउट हुए थे तब अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली थी जिसमें इसे नो बॉल नहीं करार दिया गया। लेकिन अगर ऑन फिल्ड अंपायर सीधे नो बॉल का इशारा कर देते तो रिजवान रनआउट हो सकते थें क्योंकि फिर गेंद कैच से पहले डेड नहीं मानी जाती और खेल में रहती। एमसीसी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि नो बॉल को डेड करार देने का जो नियम हैं वो थर्ड अंपायर के निर्णय पर लागू नहीं होता।

अभी पढ़ें IND vs ENG Live Update: भारतीय टीम को लगा पहला झटका, केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट

 

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 01:16 PM
संबंधित खबरें