---विज्ञापन---

‘वो किसी और ग्रह से हैं, आखिर बॉलर जाए तो जाए कहां..’ सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीद हुए पाकिस्तानी दिग्गज

IND vs ZIM, T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तबाही मचा दी। टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के 42वें मैच में सूर्या ने दे-दनादन चौके-छक्के कूट वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 8, 2022 10:56
Share :
IND vs NZ 2nd T20 Suryakumar Yadav Virat Kohli
IND vs NZ 2nd T20 Suryakumar Yadav Virat Kohli

IND vs ZIM, T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तबाही मचा दी। टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के 42वें मैच में सूर्या ने दे-दनादन चौके-छक्के कूट वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के बाद विश्व भर में उनके चर्चे हो रहे हैं और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफों के पुल बांधने से रुक नहीं रहे हैं।

अभी पढ़ें  T20 World Cup 2022: ‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा’ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

मुझे लगता है कि वे किसी दूसरे ग्रह से हैं- वसीम अकरम

सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी पर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा है कि “मुझे लगता है कि वे किसी दूसरे ग्रह से हैं। वो हर किसी से अलग हैं। जितने रन उन्होंने बनाए हैं.. और ना सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ वे जब भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं उन्हें देखकर आनंद आ जाता हैं।

बॉलर जाए तो जाए कहां- वकार युनूस

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस भी सूर्या के फैन बन गए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा है कि ‘सूर्या के खिलाफ आप खासकर टी-20 में प्लानिंग नहीं कर सकते है. . आप वनडे और टेस्ट में प्लानिंग के साथ आते हैं और आप उसमें सफल भी हो सकते हैं लेकिन टी-20 में उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल बन जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि सूर्या की बल्लेबाजी से बचकर आखिर गेंदबाज जाए तो जाए कहां।

अभी पढ़ें ‘टीम खतरनाक हो गई है और शायद ही कोई हमसे भिड़ना चाहेगा’ पाकिस्तानी मेंटर ने भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को चेताया, देखें Video

भारत और पाकिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में

बता दें कि टी-2- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। सेमीफाइनल का पहला मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाएगा, वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाने वाला है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 07, 2022 10:14 AM
संबंधित खबरें