Syed Mohsin Raza Naqvi New PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मंगलवार 6 फरवरी को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष सैयद मोहसिन रजा नकवी को बनाया गया है। सैयद मोहसिन रजा नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें चेयरमैन बने हैं। इसको लेकर लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैठक हुई। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की इस बैठक में सैयद मोहसिन रजा नकवी के नाम पर मुहर लगाई गई। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन रमीज रजा थे। रमीज रजा के इस पद से इस्तीफा देने के बाद से पाक क्रिकेट में उठा पटक चल रही थी।
Mr Syed Mohsin Raza Naqvi has been elected unanimously and unopposed as the Pakistan Cricket Board’s 37th Chairman today. pic.twitter.com/caa01d8XZu
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 6, 2024
PCB को एक साल में मिला चौथा चेयरमैन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अक्सर हलचल की खबरें सामने आती रहती है। एक साल के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चौथा चैयरमैन मिला है। मंगलवार को लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष शाह खावर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई। जिसमें ये फैसला लिया गया कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन सैयद मोहसिन रजा नकवी होंगे। इससे पहले नजम सेठी और जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं।
साल 2022 में रमीज रजा ने छोड़ा था पद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उठा-पटक के बीच साल 2022 दिसंबर में रमीज रजा ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके नजम सेठी को पीसीबी का चैयरमैन बनाया गया था। इसके बाद नजम सेठी ने भी इस्तीफा दे दिया था। फिर जका अशरफ को नया चैयरमैन बनाया गया था। अब सैयद मोहसिन रजा नकवी को चैयरमैन बनाया गया है।
पीसीबी ने शनिवार को घोषणा की थी कि चुनाव आयुक्त और कार्यवाहक पीसीबी अध्यक्ष शाह खावर ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को अंतिम रूप दे दिया है जो नए अध्यक्ष का चुनाव करेगा। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री और बोर्ड के संरक्षक-प्रमुख अनवर उल हक काकर ने मोहसिन नकवी को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में नामित किया है। पीएम के एक अन्य उम्मीदवार मुस्तफा रामदे भी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में थे। मोहसिन नकवी ने अपने चुनाव के बाद कहा “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर मैं बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मुझ पर जताए गए भरोसे और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं।”
वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी घमासान मचा हुआ है। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बाबर आजम की कप्तानी में वनडे विश्व कप 2023 में बेहद खराब रहा था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और डायरेक्टर को भी बदल दिया गया था। बाबर आजम को कप्तानी पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।
ये भी पढ़ें:- Mayank Agarwal की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, पानी समझकर पी लिया था जहरीला पदार्थ
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान को गंवानी पड़ेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी खबर
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : पूर्व दिग्गज ने स्टोक्स और रूट को बताया हार का दोषी, ‘कहां हुई इंग्लैंड से चूक’