IND vs AUS T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है। आज सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। बता दें, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है।
अपनी कप्तानी डेब्यू में सूर्यकुमार ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इस मैच में खुद सूर्यकुमार ने बेहतरीन मैच जीताऊ पारी खेली लेकिन अब उकी कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टी20 मैच के बाद सूर्याकुमार यादव की कप्तानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- Prithvi Shaw को लेकर दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, DC के फैसले से हैरान हुए क्रिकेट फैंस
सू्र्या को आराम, श्रेयस की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी टीम में चुना गया था लेकिन पहले तीन मुकाबलों के लिए उनको आराम दिया गया था। अब चौथे मुकाबले में अय्यर की वापसी होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ टीम मेनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को आराम देने की योजना बना रही है।
All smiles in Trivandrum 😃 as #TeamIndia gear up for the 2⃣nd T20I 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4a7BGESsD2
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
क्योंकि सूर्यकुमार यादव विश्व कप 2023 के बाद से लगातार खेल रहे है जबकि विश्व कप में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम मेनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए आराम दिया है। अगर सूर्यकुमार को बाकी बचे मैचों से आराम दिया जाता है तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह कप्तानी करते दिखेंगे।
विश्व कप 2023 में खेले थे सूर्या और अय्यर
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर दोनों ही टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। जहां विश्व कप में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था तो वहीं दूसरी तरफ सूर्या का प्रदर्शन उनता खास नहीं रहा था। जिसके बाद सूर्या को बार-बार टीम में मौका देने को लेकर काफी सवाल भी उठे थे।
लेकिन जैसे टी20 फॉर्मेट आया सूर्या की फॉर्म ही बदल गई। टी20 सीरीज के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के लिए सूर्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया था। अब दूसरे मैच में भी टीम को सूर्या से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।