ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर चल रहा है। स्मिथ ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने खास मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मौजूदा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़ा है। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से वर्ल्ड कप में क्रमशः नौ-नौ बार 50 प्लस के स्कोर आए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ के नाम अब 10 बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड हो गया है। स्मिथ से आगे अब केवल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 11 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर होगा फैसला, एक्शन लेने के मूड में पीसीबी!
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:
11 – रिकी पोंटिंग
10 – स्टीव स्मिथ
9 – एडम गिलक्रिस्ट
9 – डेविड वॉर्नर
8 – मार्क वॉ
8 – माइकल क्लार्क
स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें स्टीव स्मिथ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 315 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 366 पारियों में 15525 रन निकले हैं। स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट की 181 पारियों में 58.62 की औसत से 9320, वनडे की 134 पारियों में 43.67 की औसत से 5197 और टी20 के 51 मुकाबलों में 25.2 की औसत से 1008 रन दर्ज हैं।