Lahiru Thirimanne Retirement: एशिया कप और विश्वकप से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम एक स्टार बल्लेबाज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास लेने के लिए अपना इस्तीफा भेजा था। जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस बल्लेबाज ने पिछली सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
लाहिरू थिरिमाने ने लिया संन्यास
श्रीलंका के बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने ने पाकिस्तान के साथ हुई पिछली सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बोर्ड को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि लाहिरु थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि थिरिमाने श्रीलंका टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। जबकि वह टी-20 विश्वकप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
22 जुलाई को लिखा था पोस्ट
बता दें कि लाहिरु थिरिमाने ने 22 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। लेकिन अब मैं अपने क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा करता हूं। हालांकि यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैंने यह कठिन फैसला लिया है।’
ऐसा रहा है लाहिरु थिरिमाने का करियर
बता दें कि श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने 127 वनडे मैचों में 3194 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 26 टी-20 मैचों में 291 रन बनाए हैं। जबकि 44 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2088 रन बनाए हैं। लाहिरू थिरिमाने ने कुछ मैचों में श्रीलंका के लिए कप्तानी भी की है। थिरिमाने श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज थे, लेकिन चोटों ने उनके करियर को कॉफी प्रभावित किया है।
ये भी देखें: Team India के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, Sanju का रिकॉर्ड बचा