Wanindu Hasaranga Sister Wedding: बहन की शादी में हर कोई इमोशनल हो जाता है, खासकर विदाई के समय पर सबसे ज्यादा रोना आता है। श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी बहन की शादी में विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोने लगे। हसरंगा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बहन की विदाई में खूब रोए हसरंगा
दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा फिलहाल में चोट की वजह से एशिया कप के कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस बीच वह अपने परिवार के साथ बहन की शादी में बिजी थे। बहन की शादी के बाद जब विदाई की रस्म का समय आया तो वह अपनी सिस्टर के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह इमोशनल हो जाते और रोने लगते हैं। जिससे उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
Wanindu Hasaranga gets emotional at his sister's wedding. pic.twitter.com/OEuHgm7eSX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2023
---विज्ञापन---
खास बात यह है कि भाई-बहन के प्यार के इस बेहद ही इमोशनल वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। क्योंकि बहन की विदाई का वक्त होता ही ऐसा है, जब हर किसी की आंख नम हो जाती है। ऐसा ही मौका यह भी था।
हसरंगा चोट की वजह से बाहर
बता दें कि वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली बी-लव कैंडी ने लंका प्रीमियर लीग 2023 का खिताब है। हालांकि वह चोट की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे। लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। फिलहाल वह एशिया कप की तैयारियों में जुटेंगे। लेकिन चोट की वजह से हसरंगा का शुरुआती मैच खेलना मुश्किल है।
ये भी देखें: World Cup 2023 में बड़ी मुुश्किल, मिनटों में Crash हुई Sites, कहां देखोगे मैच ?