नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में किंग कोहली का बल्ला एक बार फिर दहल उठा। आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने हैदराबाद में सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 12 चौके-4 छक्के ठोक अपना शतक पूरा किया। हालांकि वह अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन इस सेंचुरी के साथ उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने आईपीएल में 4 साल बाद शतक ठोका। ये आईपीएल में उनकी छठी सेंचुरी रही। कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल की बराबरी की। गेल ने 142 मैचों में ये छह शतक जमाए, तो वहीं कोहली ने अपने 237वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
किंग कोहली के नाम इसी के साथ एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। कोहली-डु प्लेसिस के नाम 13 ईनिंग में 854 रनों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सन राइजर्स के लिए खेल चुके डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम दर्ज था। जिन्होंने 10 ईनिंग में 791 रन बनाए थे। गुरुवार को दोनों बल्लेबाजों ने ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कोहली ने इसी के साथ इस आईपीएल सीजन अपने 500 रन पूरे किए। वहीं आरसीबी के लिए 7500 रन भी पूरे किए।
History created by Faf Du Plessis & Virat Kohli. pic.twitter.com/rKxqfFz6U9
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023
रन-चेज (आईपीएल) में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड:
184* – गौतम गंभीर, क्रिस लिन (केकेआर) बनाम जीएल, राजकोट, 2017
181* – विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल (RCB) बनाम RR, मुंबई WS, 2021
181* – शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) बनाम पीबीकेएस, दुबई, 2020
172 – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (RCB) बनाम SRH, हैदराबाद, 18 मई 2023
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक:
6 – क्रिस गेल
6 – विराट कोहली
5 – जोस बटलर