ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदवा देखने को मिला है। भारत ने इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया है, रोहित शर्मा की यह चाल कामयाब रही है। स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया है। भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुदलीप यादव और रविचंद्रन अश्विन तीनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर के बाद 10 विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई।
कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक के बाद एक अपनी विकेट गवाते चले गए। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए।
भारत के खिलाफ नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर
वॉर्नर और स्मिथ को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। कंगारू टीम को मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। मार्श और कैरी आज के मुकाबले में जहां खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं लाबुशेन ने 27, मैक्सवेल ने 15 और ग्रीन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू बल्लेबाज, ‘सर’ के सामने नहीं चली स्मिथ की भी चालाकी, Watch Video
जडेजा ने बिखेरा जलवा
मैच के दौरान भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा। टीम के लिए जडेजा, कुलदीप और अश्विन की तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम कर लिया है।