ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उनकी खुशी को उनके देश के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने दोगुना कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वह मैच देखने के लिए भारत आएंगे। यही नहीं वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई कर रहे स्टार बल्लेबाज टेम्बा बावुमा से उन्होंने बातचीत भी की है। इस दौरान उन्होंने टीम का उत्साह भी बढ़ाया।
दक्षिण अफ्रीकी सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘मैंने प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा से बात की और उन्हें वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मैंने उन्हें बताया है कि पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है और आपके साथ खड़ा है।’
South African President cheers on cricket team says will be in India to watch them in ‘final’
Read @ANI Story | https://t.co/eaOaPa1pOc#SouthAfrica #CyrilRamaphosa #CricketWorldCup #India #Mumbai pic.twitter.com/vlLtC00THh
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2023
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: Hardik Pandya श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सामने आया नया अपडेट
अफ्रीकी राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा, ‘मैंने उनसे यह भी कहा है कि मैं उन्हें फाइनल में खेलते हुए देखने के लिए भारत के मुंबई शहर में आने का इरादा रखता हूं।’
वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रही है अफ्रीका:
वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम जमकर धमाल मचा रही है। टूर्नामेंट के 30 मुकाबले बीत जाने के बाद अफ्रीकी टीम 10 अंकों (+2.032) के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है। टीम ने जारी टूर्नामेंट में अबतक कुल छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें पांच मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज एक मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त:
वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेला गया था। लोगों का मानना है कि अफ्रीकी टीम हमेशा ही दबाव में बिखर जाती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ दबाव झेलते हुए टीम एक विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। अफ्रीका के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देख लोग अब उसे खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।