SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 16 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। चोट के चलते उनका खेल पाना संदिग्ध है। अगर दिमुथ प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनते तो उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा टीम का नेतृत्व करेंगे।
सामने आई ये बड़ी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के एक अधिकारी ने बताया, ‘करुणारत्ने फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। हम उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वास्तविक स्थिति तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। करुणारत्ने की अनुपलब्धता की स्थिति में 31 वर्षीय ऑलराउंडर डी सिल्वा नेतृत्व करेंगे। वह पहले से ही उपकप्तान हैं और जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।’
दिमुथ के अलावा लाहिरू कुमारा के खेलने पर संशय
श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ के अलावा दूसरी चिंता की बात लाहिरू कुमार की चोट है। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने श्रीलंका को तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की अनुपस्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि वह साइड स्ट्रेन चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।
करुणारत्ने नहीं खेले तो क्या होगा?
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका की अहम कड़ी हैं। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। टीम की लीड करने के साथ उनके पास क्रीज पर टिकने की क्षमता है। अगर करुणारत्ने फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो टीम की लय बिगड़ सकती है। पिछले कुछ सालों में इस बल्लेबाज ने गजब का प्रदर्शन किया है। वह 86 टेस्ट में 41.29 की औसत से 6,524 रन बना चुके हैं।