नई दिल्ली: पाकिस्तान ने गुरुवार को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। यह श्रीलंका में पाकिस्तान की 28 मैचों में 10वीं जीत थी। इस तरह पाकिस्तान ने सबसे अधिक जीत वाले भारत और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने 24 मैचों में 9 और इंग्लैंड ने 18 मैचों में 9 जीत हासिल की थी।
श्रीलंका घरेलू मैदान पर मजबूत टीम
ये जीतें इसलिए भी खास है क्योंकि श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर बेहद मजबूत टीम है। यह जीत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुई। वह कैप्टंस की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। एक कप्तान के रूप में बाबर आजम ने 9 मैचों में सातवीं टेस्ट जीत दर्ज की। उन्होंने 9 मैचों में से 6 जीतने वाले सलीम मलिक और 16 मैचों में से छह जीत का रिकॉर्ड रखने वाले वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। है।
Head coach Grant Bradburn beams with pride at the progress chart in the 'Battle of Galle' 🤩📈#SLvPAK pic.twitter.com/Ng9edrn1NR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 20, 2023
---विज्ञापन---
केवल मिस्बाह-उल-हक से पीछे
अब बाबर आजम केवल मिस्बाह-उल-हक से पीछे हैं जिन्होंने पाकिस्तान को 32 मैचों में 13 जीत दिलाई थी। मिस्बाह के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को देश में मैचों की मेजबानी करने की भी अनुमति नहीं थी, उनकी उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में प्रमुख रूप से टेस्ट मैच खेले। गुरुवार को पहली पारी में सऊद शकील के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा और अंतिम टेस्ट 24 जुलाई को सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में शुरू होगा।