---विज्ञापन---

SL vs IRE: श्रीलंका की आयरलैंड पर बड़ी जीत, पारी और 280 रनों से हराया, इस गेंदबाज ने चटकाए 10 विकेट

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की है। गॉल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रनों के अंतर से हरा दिया। श्रीलंका ने पहली पारी 591/6 के स्कोर पर घोषित […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 18, 2023 18:10
Share :
SL vs IRE 1st test Sri Lanka beat Ireland by an innings and 280 runs
SL vs IRE 1st test Sri Lanka beat Ireland by an innings and 280 runs

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की है। गॉल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रनों के अंतर से हरा दिया। श्रीलंका ने पहली पारी 591/6 के स्कोर पर घोषित की थी, जवाब में आयरलैंड टीम पहली पारी में 143 सिमट गई फिर फॉलोऑन खेलते हुए 168 के स्कोर ही बना सकी। इस तरह श्रींलका ने पारी और 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

प्रभात जयसूर्या ने चटकाए 10 विकेट

इस मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा दिखा। श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए। वह श्रीलंका की जीत के हीरो रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उनकी गेंदों पर आयरलैंड के बल्लेबाज टिक भी नहीं सके और एक के बाद एक विकेट गिरते गए।

श्रीलंका के लिए 4 खिलाड़ियों ने लगाया था शतक

इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 179, कुसल मेंडिस 140 ने शतकीय पारी खेली। फिर दिनेश चांदीमल ने 102 और सदीरा समरविक्रमा ने भी 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 104 रन बनाए। इन सभी शतकों के दम पर श्रीलंका ने 591 रन बनाए थे।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 18, 2023 06:10 PM
संबंधित खबरें