---विज्ञापन---

IND vs PAK: शुभमन गिल की हो सकती है वापसी, दिग्गज की सलाह से बढ़ जाएगा जोश!

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के पू्र्व दिग्गज ने शुभमन गिल को सलाह दी है। अब तीसरे मैच में गिल का खेलना संभव

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 14:27
Share :
Shubman Gill IND vs PAK ODI World Cup 2023 Yuvraj Singh
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: विश्व कप के पहले दो मैचों से डेंगू बुखार के चलते टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाहर थे। तीसरे मैच में उनके खेलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह उन्होंने नेट में वापसी की उसे देख लगने लगा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने अपने कैंसर के दिनों के याद करते हुए शुभमन गिल को सलाह दी है और उनका हौसला भी बढ़ाया है।

युवराज सिंह की गिल को सलाह

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं कैंसर के दिनों में विश्व कप खेल रहा था। मैं समझ सकता हूं डेंगू बुखार में क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। मैं कई बार इस स्थिति से गुजरा हूं। मैने शुभमन से कहा कि, अब उठ और तैयार हो जा। मुझे उम्मीद है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जरूर खेलेंगे।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- NZ vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में अजेय है न्यूजीलैंड की टीम, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

युवराज ने बढ़ाया गिल का जोश

युवराज सिंह ने गिल को लेकर जो भी बाते कही है उनसे उन्होंने गिल का जोश बढ़ाने का काम किया है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक, गिल अब डेंगू से उबर चुके हैं और फैंस उनको अब तीसरे मैच में मैदान पर देखना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में गिल

वनडे विश्व कप से पहले शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में थे। बात अगर गिल की पिछली 10 वनडे पारियों की करें तो, उन्होंने 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अब फैंस को उम्मीद है कि, तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल जरूर खेले। हालांकि, शुभमन गिल पाक के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मैदान पर उतर गए हैं। उनको मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया हैं।

तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें