---विज्ञापन---

IND vs BAN: इस साल के सबसे बड़े शतकवीर बने शुभमन गिल, ‘किंग कोहली’ को पछाड़ा

India vs Bangladesh Shubman Gill record: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल जमकर लड़े और शानदार शतक जड़ा। इसके साथ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 16, 2023 07:29
Share :
ODI World Cup 2023 Shubman Gill Ahmedabad India vs Pakistan
Shubman Gill

India vs Bangladesh Shubman Gill record: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल जमकर लड़े और शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

गिल ने कोहली को पछाड़ा

भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल लगाातर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। 2023 उनके करियर का सबसे शानदार साल है और वे इसमें लगातार कमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने साल का छठा शतक जड़ा। इसी के साथ वे इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़ दिया है जिनके 5 अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी है। गिल ने 5 शतक वनडे में और एक सेंचुरी टेस्ट में जड़ी है।

---विज्ञापन---

Most Centuries in 2023: इस साल सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

– शुभमन गिल – 6

– विराट कोहली- 5

---विज्ञापन---

– टेम्बा बावूमा – 4

– डेवोन कॉन्वे – 4

– डेरिल मिचेल – 4

ऐसी रही गिल की पारी

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 133 गेंदो पर 122 रन बनाए। इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन गिल ने छोर संभाले रखा और संघर्ष करते रहे। उन्हें मैच के दौरान स्पिनर्स ने काफी परेशान भी किया। वे मैच को खत्म करना चाहते थे लेकिन मेहंदी हसन ने उन्हें लालच देकर फंसा लिया।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 16, 2023 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें