ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम की विश्व कप 2023 में लगातार जीत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। अभी तक टूर्नामेंट में टीम ने एक मैच भी नहीं हारा है। हालांकि, टीम को कई जगहों पर थोड़ी दिकक्तों का सामना करना पड़ा है। जैसे हार्दिक पांड्या का चोटिल होकर टीम से बाहर होना और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर का लगातार फ्लॉप साबित होना। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी बात कही हैं।
हार्दिक की वापसी पर श्रेयस को कर सकते हैं बाहर
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बताया कि, “हार्दिक पंड्या का आधा फिट होना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि वे हार्दिक के टीम में वापिस आने पर एक गेंदबाज को बाहर कर सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से हार्दिक के आने पर आप श्रेयस अय्यर को बाहर कर सकते हैं और गेंदबाजों में से किसी को भी बाहर न करें।”
बता दें, इस विश्व कप में टीम इंडिया में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है लेकिन वो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी अय्यर के बल्ले से 16 गेंदों पर महज 4 रन निकले थे।
आगे भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा कि, “लोग कहते थे कि भारत बल्लेबाजी से मैच जीतता है। आज देखिए, वे गेंदबाजी से भी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें 229 रनों का बचाव करना था और उन्होंने न सिर्फ छोटे स्कोर का बचाव किया बल्कि 100 रनों से जीत भी हासिल की। यह बहुत बड़ी बात है भारतीय गेंदबाजी को सलाम, खासकर बुमराह को, बहुत-बहुत धन्यवाद। भारतीय टीम अगर फाइनल तक अजेय रहती है और खिताब जीत जाती है तो ये एक शानदार विश्व रिकॉर्ड होगा और मुझे आशा है कि सेमीफाइनल और फाइनल में भारत की किस्मत अच्छी हो।”