Shivam Mavi X Account Hack : भारतीय टीम के युवा गेंदबाज शिवम मावी की परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकि उनके एक्स अकाउंट से कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस की हॉट तस्वीरें शेयर की जा रही है। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या सच में शिवम मावी का एक्स अकाउंट हैक हो गया है? अब फैंस का ध्यान शिवम मावी के एक्स अकाउंट पर जा रहा है जिससे ये तस्वीरें शेयर की जा रही है। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर शिवम मावी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स अब सोशल मीडिया पर शिवम मावी के एक्स अकाउंट की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
27 दिसंबर से मावी की प्रोफाइल में देखा गया बदलाव
वैसे तो हमेशा ही शिवम मावी के एक्स अकाउंट पर क्रिकेट से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें शेयर होती थी। 27 दिसंबर के बाद से अचानक शिवम मावी के अकाउंट से मॉडल्स और कुछ एक्ट्रेसेस की तस्वीरें शेयर होने लगी। जिसके बाद सभी फैंस को लगने लगा कि शायद दिसंबर में शिवम मावी का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। शिवम मावी के अकाउंट से बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की भी हॉट तस्वीरें शेयर की गई है। इसके अलावा मृणाल ठाकुर और दिव्यांशा कौशिक की तस्वीरें शिवम मावी के एक्स अकाउंट पर देखी गई।
Lord Shivam Mavi liking girls pictures 🤣#ShivamMavi #CricketTwitter pic.twitter.com/mc2YkLG7q1
---विज्ञापन---— Savlon Bhoi (@First_follow_me) December 29, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘टेस्ट क्रिकेट में पुजारा जैसा बल्लेबाज नहीं..’ भारत की हार पर भड़के हरभजन सिंह
इस घटना को लेकर अभी तक शिवम मावी या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी पिछली तस्वीरों को देखते हुए फैंस को लग रहा है कि सच में दिसंबर के महीने में उनका अकाउंट हैक हुआ होगा।
शिवम मावी के एक्स अकाउंट पर क्रिकेट को लेकर आखिरी पोस्ट 19 दिसंबर की देखी गई है। जिसमें उन्होंने आईपीएल चयन के संबंध में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला का एक पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट पर रीपोस्ट किया था। पोस्ट में विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल मैचों में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से चुने गए 11 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की गई।
(Valium)