---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: स्क्वॉड से बाहर होने पर धवन ने दी पहली प्रतिक्रिया, Team India को दिया ये संदेश

ODI World Cup 2023 Shikhar Dhawan message: आईसीसी आयोजनों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का 2023 विश्वकप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन को जगह दी है। मेन इन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 7, 2023 07:05
Share :
ODI World Cup 2023 Shikhar Dhawan

ODI World Cup 2023 Shikhar Dhawan message: आईसीसी आयोजनों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का 2023 विश्वकप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन को जगह दी है। मेन इन ब्लू के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने के बावजूद धवन को नहीं चुना गया। हालांकि, किसी भी तरह की कड़वाहट रखने के बजाय, अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने चुने हुए खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया।

शिखर धवन ने दिया ये संदेश

टीम से बाहर होने पर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया और टीम में जगह बनाने वाले अपने साथियों को बधाई दी। साथ ही उन्हें विश्वकप घर लाने के लिए प्रोत्साहित किया। धवन ने ट्वीट में लिखा कि “WC 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथी साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाते हैं। क्या आप कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं! पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया!

---विज्ञापन---

लंबे समय से बाहर चल रहे शिखर धवन

गौरतलब है कि शिखर धवन को पिछले 12 महीने से टीम इंडिया की योजनाओं से बाहर रखा गया है। दो बार के आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने दिसंबर 2022 से भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। हाल ही में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धवन के भविष्य पर चर्चा की।

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 07, 2023 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें