IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर से जमकर बोला। उन्होंने शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और 57 रनों की पारी खेली। ये उनका इस टूर्नामेंट का 50वां अर्धशतक था। इसी के साथ वे विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
शिखर धवन ने पूरे किए 50 अर्धशतक
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस लीग में 6593 रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपना 50वां शतक पूरा किया। इससे पहले सिर्फ विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। डेविड वॉर्नर के नाम 59 अर्धशतक हैं वहीं कोहली ने 50 हाफ सेंचुरी जड़ी है। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी
– डेविड वॉर्नर – 59
– विराट कोहली – 50
– शिखर धवन – 50
– रोहित शर्मा – 41
– एबी डिविलियर्स – 40
धवन की अर्धशतकीय पारी गई खराब, केकेआर ने अंतिम ओवर में जीता मैच
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने पॉवरप्ले 53 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला, हालांकि वे नितीश राणा की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद आखिरी ओवरों में शाहरुख खान (21*) और हरप्रीत बरार (17*) ने 16 गेंदों में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में केकेआर से नितीश राणा ने अर्धशतक (51) लगाकर संघर्ष किया। आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने जीत दिला दी। टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी और अर्शदीप सिंह के हाथों में बॉल थी। लेकिन सामने खड़े रिंकू सिंह ने शानदार शॉट मारकर उसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया और टीम को पांचवी जीत मिल गई।