---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 से पहले शाहीन अफरीदी ने ‘द हंड्रेड’ में बरपाया कहर, दो गेंदों पर किए दो बड़े शिकार, देखें वीडियो

Asia Cup 2023: अगस्त के अंत से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने फॉर्म का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे शाहीद अफरीदी के साले ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी टीम वेस्श […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 3, 2023 22:42
Share :
The Hundred 2023 Shaheen Afridi
The Hundred 2023 Shaheen Afridi

Asia Cup 2023: अगस्त के अंत से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने फॉर्म का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे शाहीद अफरीदी के साले ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी टीम वेस्श फायर की ओर से खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजनल के खिलाफ शुरुआती दो गेंदों पर ही विकेट ले लिए।

 

---विज्ञापन---

और पढ़ें – वेस्टइंडीज से इंडिया लौट रहे ये खिलाड़ी, आयरलैंड दौरे पर भी नहीं जाएंगे

 

---विज्ञापन---

बारिश के चलते 40 गेंदों का हुआ मैच

द हंड्रेड टूर्नामेंट का ये मैच बारिश द्वारा प्रभावित हो गया। जिसके चलते इसकी शुरुआत में देरी हो गई। मैच केवल 40 गेंदो का हुआ। वेल्श के सलामी बल्लेबाज ल्यूक वेल (23 गेंदों में 57) ने तूफानी अर्धशतक लगाया और पहली पारी में अपनी टीम को 94/3 पर पहुंचा दिया। ग्लेन फिलिप्स (19) ने उन्हें मध्य क्रम में कुछ सहयोग प्रदान किया, जबकि अन्य ने ज्यादा योगदान नहीं दिया।गेंदबाजी विभाग में जोशुआ लिटिल ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए दो विकेट झटके।

शाहीन ने आते ही बरपाया कहर

दरअसल, शाहीन अफरीदी ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ द हंड्रेड के इस मुकाबले में पहली दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को lbw आउट किया। शाहीन ने पहली गेंद पर फिलिप साल्ट को और दूसरी गेंद पर लॉरी इवांस को चलता किया। हालांकि, 40-40 गेंदों के हुए इस मैच में अगली 8 गेंदों पर शाहीन अफरीदी ने कुल 24 रन लुटाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे।

0/2 पर सिमटने के बाद, मैनचेस्टर के कप्तान जोस बटलर (37) ने मैक्स होल्डन (37) के साथ 63 रन की साझेदारी करके पारी को जारी किया और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, लक्ष्य अंततः पहुंच से थोड़ा बाहर साबित हुआ क्योंकि वे 40 गेंदों में केवल 85/4 तक ही पहुंच सके और नौ रन से मैच हार गए।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 03, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें