---विज्ञापन---

W W 0 0 W W.. शाहीन अफरीदी ने Asia Cup से पहले T20 Blast में मचाया गदर, एक ओवर में मिला 2 हैट्रिक का चांस, देखें वीडियो

Vitality Blast T20: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (shaheen Afridi) एशिया कप से पहले अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट (T2O Blast) में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट ले लिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। शाहीन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 5, 2023 15:05
Share :
Asia Cup 2023 Shaheen Afridi Vitality Blast T20

Vitality Blast T20: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (shaheen Afridi) एशिया कप से पहले अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट (T2O Blast) में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट ले लिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। शाहीन ने पहले ही ओवर में ये कारनामा किया। हालांकि इस तूफानी गेंदबाजी के बाद भी उनकी टीम हार गई।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने वारविकशायर के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स डेविस को पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट कर दिया। डेविस विकेटों के सामने फंस गए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया।इसके बाद दूसरी गेंद पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को आउट कर दिया। डेविस की तरह बेंजामिन भी गोल्डन डक पर आउट हो गए। वह क्लीन बोल्ड थे।

---विज्ञापन---

दो बार हैट्रिक से चुके शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी को इस मैच में दो बार हैट्रिक का मौका मिला लेकिन वे चूक गए। उन्होंने पहले ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट लिए जिसके बाद तीसरी गेंद हैट्रिक थी लेकिन वह मिस हो गई। आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने दो और विकेट लिए। उन्होंने डैन मूसली को पांचवीं गेंद पर कैच आउट किया और आखिरी गेंद पर एड बर्नार्ड को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस प्रकार उन्होंने 6 गेंदों पर कुल 4 विकेट ले लिए। इस प्रकार अगले ओवर में उन्हें फिर हैट्रिक का मौका मिला लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

फर्स्ट ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी

शाहीन ने इस प्रदर्शन से क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है। क्योंकि टी20 मैचों के दो दशक से अधिक लंबे इतिहास में यह पहली बार था कि कोई गेंदबाज मैच के पहले ओवर में चार विकेट लेने में कामयाब रहा हो।

लेकिन शाहीन के प्रयास व्यर्थ गए, क्योंकि वह मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करने में असमर्थ रहे। मेजबान टीम 169 रनों के स्कोर का बचाव करने में विफल रही और दो विकेट से हार गई। सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट येट्स की 46 गेंदों में 65 रनों की पारी के दम पर, वारविकशायर 19.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर आवश्यक लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा।

शाहीन, जो जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए एक्शन में नजर आएंगे, अपने अगले तीन ओवरों में कोई और विकेट लेने में असमर्थ रहे और 4-1-29-4 के आंकड़े के साथ खेल समाप्त हुआ।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 01, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें