---विज्ञापन---

टी20 में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों का हाहाकार, तोड़ डाला संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ये बड़ा रिकॉर्ड

Highest partnership 2nd wicket in T20I: इन दिनों स्कॉटलैंड में आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 24 जुलाई को स्कॉटलैंड और इटली के बीच मैच खेला गया है, जिसमें स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने बल्ले से तबाही मचाई और टी20 मुकाबले में 2 विकेट खोकर 245 रन ठोक डाले। इस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 26, 2023 12:16
Share :
Highest partnership 2nd wicket in T20I
Highest partnership 2nd wicket in T20I

Highest partnership 2nd wicket in T20I: इन दिनों स्कॉटलैंड में आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 24 जुलाई को स्कॉटलैंड और इटली के बीच मैच खेला गया है, जिसमें स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने बल्ले से तबाही मचाई और टी20 मुकाबले में 2 विकेट खोकर 245 रन ठोक डाले। इस मैच में टीम इंडिया के संजू सैमसन और दीपक हुड्डा द्वारा बनाया गया एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुआ है।

और पढ़िए – दूसरे टेस्ट मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-रोहित समेत इन खिलाड़ियों ने किया बड़ा कारनामा

---विज्ञापन---

ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन ने किया कमाल

इटली के खिलाफ स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन ने टी20 फॉर्मेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। ओली हेयर्स ने 53 गेंद पर तूफानी शतक ठोकते हुए 127 रन बनाए, जबकि उनके साथ ब्रेंडन मैकमुलेन ने 50 बॉल पर में 96 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े। ये टी20 के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

टूट गया संजू-दीपक हुड्डा का रिकॉर्ड

ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को पीछे छोड़ा है। संजू-दीपक ने आयरलैंड के खिलआफ 2022 में दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोडे़ थे। उस मुकाबले में दीपक ने 57 गेंद पर 104 जबकि संजू ने 42 गेंद पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

और पढ़िए – कप्तान रोहित की क्या है गोल्डन एडवाइस? मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा

155 रनों से जीता स्कॉटलैंड

अगर मैच की बात करें तो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 55 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 245 रन बनाए, इसके जवाब में इटली कीटम 90 रन पर सिमट गई। आयरलैंड ने यह मुकबला 155 रनों से अपने नाम किया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 25, 2023 12:17 PM
संबंधित खबरें